1और 2 मार्च में कुछ पश्चिमोत्तर प्रदेशों में सामान्य वर्षा होने की संभावना है इन दिनों में तेज हवा एवं आँधी तूफ़ान जैसी घटनाएँ भी घटित हो सकती हैं |
3 मार्च को वायु प्रवाह अच्छा रहेगा वर्षा होने संभावना अत्यंत कम है धूप निकलेगी !
4 मार्च को सामान्य बादल और धूप साथ साथ बने रहने का अनुमान है |
5 मार्च को तेज हवा के साथ कुछ क्षेत्रों में सामान्य बारिश भी हो सकती है |
6 , 8 एवं 9 मार्च तक उत्तरप्रदेश बिहार झारखण्ड मध्यप्रदेश उड़ीसा छत्तीसगढ़ आदि कई अन्य प्रदेशों में भी बादल एवं अधिक
वर्षा होने का अनुमान है|इस समय में बारिश एवं ओले गिरने जैसी घटनाएँ घटित हो सकती हैं पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है |
11 मार्च को भारतवर्ष के अनेकों प्रदेशों में सामान्य से लेकर मध्यम वर्षा तक होने की संभावना है !
12 मार्च को वर्षा की संभावना अत्यंत कम रहेगी तथा अन्य दिनों की अपेक्षा तापमान में बढ़ोत्तरी होती देखी जाएगी इसी दिन दोपहर बाद से वायु प्रवाह बढ़ने लग जाएगा |
13 मार्च को तेज वायु प्रवाह के साथ साथ वर्षा होने का अनुमान है |
14 ,15 एवं 16 मार्च को भूरे और रंग के निर्जल बादल ऊँचे आकाश में जहाँ तहाँ वायु प्रवाह के साथ उड़ते देखे जा सकते हैं इन तारीखों में वर्षा की संभावना लगभग नहीं है|इस समय में कुछ क्षेत्रों में चक्रवाती वर्षा को छोड़कर सामान्य रूप से होने वाली वर्षा की संभावना अत्यंत कम है |
17 मार्च को सामान्य वर्षा होने की संभावना है |
18 ,19 ,20एवं 21 और 22 मार्च को देश के अनेकों प्रदेशों में अधिक बादलों के साथ साथ ओले गिरने तथा बर्फवारी आदि होने का अनुमान है |इस वर्षा से देश के अनेकों भाग प्रभावित होगें उनमें भी हिमाचल जम्मूकश्मीर उत्तराखंड आदि क्षेत्रों में हवा के साथ अधिक वर्षा एवं बर्फवारी की घटनाएँ अन्य स्थानों की अपेक्षा अधिक घटित होने का अनुमान है |
23 और 24 मार्च को भी वर्षा का वातावरण इन्हीं क्षेत्रों में बना रहेगा किंतु इसका वेग कुछ कम होगा और सामान्य वायु प्रवाह बना रहेगा !
25 मार्च को वर्षा की संभावना अत्यंत कम है तथा तापमान में सामान्य बढ़ोत्तरी होते देखी जाएगी |
26 से 28 मार्च तक तेज हवाओं के साथ वर्षा होने की संभावना है | इन दिनों में तेज हवाएँ चलने लगेंगी कुछ क्षेत्रों में अधिक वर्षा एवं आँधी तूफ़ान चक्रवात आदि वायु संबंधित घटनाएँ भी घटित हो सकती हैं |
30 और 31 मार्च को वायु वेग कम होगा और तापमान अन्य समय की अपेक्षा अधिक होते दिखाई देगा |