वैदिक मौसम पूर्वानुमान :अक्टूबर -2019
वर्षाऋतु समाप्त होने के बाद भी अक्टूबर के महीने में गुजरात,महाराष्ट्र,राजस्थान,कर्नाटक आदि में बिषम वर्षा से कृषि कार्यों में अक्सर रुकावटें पैदा करती रहेगी !
1 और 2 तारीखों में हल्के काले बादल एवं वायु वेग अधिक होगा तथा धूप निकलेगी !3,4 और 5 तारीखों में अत्यंत हलके भूरे रंग के बादल एवं अधिक मात्रा में धूप होगी! 6,को बादलों की आवाजाही लगी रहेगी किंतु सामान्य वर्षा हो सकती है | 7 को काले काले भयंकर बादल उठेंगे वर्षा आँधी तूफ़ान आदि उपद्रव घटित होंगे | 8 को दिल्ली में धूप और सामान्य बादल एवं बिहार नेपाल आदि में आँधी तूफान एवं विशेष वर्षा की संभावना बनेगी ! 9 तारीख में देश के अधिकाँश भागों में सामान्य से कुछ अधिक वर्षा होने की संभावना बनेगी | 10,11 तारीखों में सामान्य वर्षा होने की संभावना है | 6,7,8,9,10,11 तारीखों में विशेषकर जम्मू कश्मीर,हिमाचल,उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश,दिल्ली ,पंजाब हरियाणा आदि में
विशेष वर्षा की संभावना है |
12,13 को वायुवेग के साथ सामान्यवर्षा की संभावना है | 14,15,16 को देश के पूर्वोत्तर भाग में विशेष वर्षा होने की संभावना है |17,18,19,20 को सामान्य बादल और हलके छींटे दिखाई पड़ेंगे !21,22 तारीखों में बादलों की आवाजाही के साथ साथ सामान्य वर्षा भी होने की संभावना है असम अरुणाचल आदि देश के पूर्वी भागों में वर्षा की मात्रा कुछ अधिक होगी ! 23,24 तारीखों में देश के सभी भागों में अच्छी वर्षा होने की संभावना है विशेषकर मणिपुर मिजोरम पश्चिम बंगाल त्रिपुरा झारखंड छत्तीसगढ़ उड़ीसा तेलंगाना आदि के आकाश में बादलों की अधिकता रहेगी तथा विशेष वर्षा की संभावना है|25को सामान्य वर्षा होने का अनुमान है |26,27 तारीखों में देश के अधिकाँश भागों में कृषिकार्यों के लिए अत्यंत उपयोगी वर्षा उचित मात्रा में होगी ! 28 को हल्के बादल छाए रहेंगे!29,30 तारीखों में देश के पूर्वी भागों में वर्षा की मात्रा कुछ अधिक होगी जबकि शेष भारत में इस समय भी उचित मात्रा में ही वर्षा होगी ! कुछ क्षेत्रों में 29,30,31 को भूरे रंग के न बरसने वाले बादल आकाशमंडल को घेरे रहेंगे |
संक्षेप में –
1 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक असम अरुणाचल नागालैंड मणिपुर मिजोरम पश्चिम बंगाल त्रिपुरा झारखंड छत्तीसगढ़ उड़ीसा तेलंगाना आदि के आकाश में बादलों की अधिकता रहेगी तथा सामान्य वर्षा की संभावना है !1 से 13 अक्टूबर तक तमिलनाडु केरल आदि दक्षिण भारत में वर्षा का प्रभाव कुछ अधिक रहेगा |जबकि इसी क्षेत्र में 14 से 31 तारीख़ तक सामान्य बारिश के साथ आकाश में बादलों का जमावड़ा अक्सर बना रहेगा !
आँधी तूफ़ान –
1 से 4 अक्टूबर तक ,14 से 18 अक्टूबर तक एवं 20 से 28 अक्टूबर तक आँधी तूफ़ान ,चक्रवात आदि घटित होने की संभावनाएँ विशेष अधिक बनेंगी !4 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक वायु की अधिकता रहेगी तथा 19 से 31 तक आँधी तूफ़ान एवं वज्रपात जैसी घटनाएँ देखने को मिल सकती हैं !
वायु प्रदूषण –
2 से 6 तक,16 से 19 अक्टूबर तक तथा 22 से 29 अक्टूबर तक वायु प्रदूषण बढ़ेगा !जिन क्षेत्रों में वर्षा एवं वायु वेग अधिक होगा वहाँ वायु प्रदुषण अपेक्षाकृत कम होगा |
उत्पात का समय –
2से 5 अक्टूबर तक ,15 से 17 अक्टूबर तक एवं 21 से 26 अक्टूबर तक हिंसक वातावरण बनने का समय है !इन तारीखों में भूकंप,बज्रपात, आंदोलन, उन्माद , संघर्ष, आतंकवादी घटनाएँ,विमानदुर्घटनाएँ, वाहनों का टकरा जाना,बसों का खाई में गिरजाना आदि से संबंधित घटनाओं के घटित होने की संभावनाएँ अधिक रहती हैं !