इस महीने वर्षा की संभावना अत्यंत कम एवं गर्मी अधिक होगी !जिसमें 1 जून से लगभग 16 जून तक तो गर्मी क्रमिक रूप से बढ़ती जाएगी तापमान अभी तक के वर्षों  का अपना पिछला रिकार्ड तोड़ भी सकता है !इस महीने में वर्षा का जो समय आएगा भी उसमें भी वर्षा की मात्रा इतनी कम होगी कि वो तापमान को कम में सक्षम नहीं होगी ! 17 से 25 जून के बीच तापमान विशेष अधिक बढ़ जाएगा गर्मी के कारण जीव जगत अत्यंत व्याकुल हो जाएगा !

    वर्षापूर्वानुमान

      1जून को देश के उत्तरी क्षेत्र में वर्षा संभव है ! 6 जून से 22  जून तक जम्मूकश्मीर हिमाचल उत्तराखंड आदि क्षेत्रों में वर्षा का वातावरण बन सकता है ! 19,20जून को जम्मू कश्मीर हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में वर्षा की संभावना है ! 22 को छत्तीसगढ़ के आस पास वर्षा होगी ! 23 से 25 जून तक अरुणाचल असम नागालैंड आदि पूर्वी प्रदेशों के साथ साथ उत्तरा खंड हिमाचल आदि में छिटपुट वर्षा हो सकती है ! 26,27  को आंध्रप्रदेश,तेलंगाना,तमिलनाडु,छत्तीस गढ़,बिहार, झारखंड, त्रिपुरा,उड़ीसा ,पश्चिम बंगाल आदि में वर्षा संभव है ! 29 और 30 तारीखों में देश के पूर्वोत्तर भाग में वर्षा होगी इस समय बिहार  झारखंड उत्तर प्रदेश ,मध्यप्रदेशछत्तीस गढ़ आदि में भी सामान्य वर्षा होने की संभावना है !12, 13, 14 को  देश के कुछ भागों में वर्षा का वातावरण 

बनेगा !
   6,7,8, 9,10,11में कुछ अन्य क्षेत्रों के साथ ही साथ मणिपुर मिजोरम त्रिपुरा उड़ीसा आदि में तथा 20, 21, 22,23,24 जून में हिमाचल उत्तर प्रदेश उत्तराखंड आदि क्षेत्रों में सामान्य वर्षा होने की संभावना है !

     आँधीतूफान

    1 से 11 जून के बीच आँधी तूफ़ान की घटनाएँ कई बार घटित होंगी  इसमें भी 1,2,3 तारीखों में हिंसक आँधी तूफानों के तैयार होने की संभावना है !12 ,13 को हवाओं का वेग अधिक होगा ! 14,15,16,17,18 जून को आँधी तूफान चक्रवात जैसी हिंसक घटनाएँ घटित हो सकती हैं जो जनधन की हानि करने वाली होंगी ! 19 जून से 22 जून तक तेज हवाएँ चलेंगी !

   वायु प्रदूषण –

    2,3,4,5 एवं 16,17,18,19,20 तक  वायु प्रदूषण बढ़ने का समय है !

  अग्नि से संबंधित घटनाएँ –

    1 से 5 जून एवं 9 से 26 तक अग्नि संबंधित दुर्घटनाएँ अधिक घटित हो सकती हैं ! इसमें भी 4,12,13,17,18,26 तारीखों में आग लगने से संबंधित समस्याओं के बढ़ने की संभावना अधिक रहेगी !ऐसे समय में थोड़ी भी असावधानी होने से आग लगने संबंधी घटनाएँ घटित हो सकती हैं !

   उत्पात का समय – 

    1,2,3,13 14,15,16,17 यह हिंसक वातावरण बनने का समय है !इन तारीखों में भूकंप, आंदोलन, उन्माद , संघर्ष, आतंकवादी घटनाएँ,विमानदुर्घटनाएँ, वाहनों का टकरा जाना,बसों का खाई में गिरजाना  आदि से संबंधित घटनाओं के घटित होने की संभावनाएँ अधिक रहती हैं !

Loading